राज्य का दर्जा बहाल होने तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जब तक जम्मू एवं कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बना रहेगा वो कोई विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश में बदले जाने से नाराज उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वह राज्य का दर्जा बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ( फोटो क्रेडिट- ANI )

श्रीनगर, 27 जुलाई: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा है कि जब तक जम्मू एवं कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बना रहेगा वो कोई विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को केंद्रशासित प्रदेश में बदले जाने से नाराज उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वह राज्य का दर्जा बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में मंत्री रह चुके उमर ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए काम करते रहेंगे. उमर ने पीटीआई- से कहा, "मैं राज्य की विधानसभा का नेता रहा हूं. अपने समय में यह सबसे मजबूत विधानसभा थी. अब यह देश की सबसे शक्तिहीन विधानसभा बन चुकी है और मैं इसका सदस्य नहीं बनूंगा."

यह भी पढ़ें: श्रीनगर: पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपील की

बता दें कि उमर अब्दुल्ला तथा उनके पिता फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित सैकड़ों राजनेताओं को पिछले साल अगस्त में हिरासत में ले लिया गया था.

Share Now

\