खेल की खबरें | मैने खुद पर भरोसा बनाये रखा था : सैमसन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार शुरूआत के बाद लय खोने और फिर मुंबई इंडियस के खिलाफ रविवार के मैच में उसे दोबारा हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने खुद पर भरोसा बनाये रखा था ।
अबुधाबी, 25 अक्टूबर इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार शुरूआत के बाद लय खोने और फिर मुंबई इंडियस के खिलाफ रविवार के मैच में उसे दोबारा हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने खुद पर भरोसा बनाये रखा था ।
संजू ने मुंबई के खिलाफ आठ विकेट से मिली अहम जीत में नाबाद 54 रन बनाये और बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 152 रन जोड़े ।
उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ मैने खुद पर विश्वास बनाये रखा था । जब आपको 14 मैच खेलने हों तो उतार चढाव आते ही हैं । हर विकेट अलग तरह का होता है और उस पर अलग तरीके से खेलना होता है । मैने आज वही किया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जरूरी रनरेट की तरफ देख ही नहीं रहा था । मैं बस गेंद को उसकी गुणवत्ता के आधार पर खेल रहा था । मुझे जमने में पांच छह गेंद का समय लगा ।’’
यह भी पढ़े | IPL 2020: BCCI ने जारी किया आईपीएल प्लेऑफ का कार्यक्रम, दुबई में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला.
चोटिल रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कमान संभाल रहे कीरोन पोलार्ड ने स्टोक्स और सैमसन की तारीफ की ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि हार्दिक (पंड्या) ने हमें मैच में लौटा दिया है लेकिन स्टोक्स और सैमसन ने कमाल की पारियां खेली । विकेट अच्छा था जिस पर थोड़ी सी ओस थी । रॉयल्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।’’
उन्होंने हालांकि कहा कि इस हार का उनके अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अभी तीन मैच और खेलने है । हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे । आज हमारे गेंदबाजों का दिन नहीं था । हार्दिक के लिये दुखी हूं कि इतनी उम्दा पारी खेलने के बावजूद टीम जीत नहीं सकी ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)