Punjab Political Turmoil: मैंने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार किया, किसी सिख को संभालनी चाहिए यह जिम्मेदारी : अंबिका सोनी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने रविवार को कहा कि उन्होंने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है क्योंकि सिख बहुल इस राज्य का मुख्यमंत्री कोई सिख ही होना चाहिए.

राहुल गांधी के घर पहुंची अंबिका सोनी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) ने रविवार को कहा कि उन्होंने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है क्योंकि सिख बहुल इस राज्य का मुख्यमंत्री कोई सिख ही होना चाहिए. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में कोई टकराव नहीं है और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.

यह पूछे जाने पर क्या उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया है तो सोनिया गांधी की करीबी मानी जाने वाली अंबिका ने कहा, ‘‘मैंने इनकार कर दिया है. मेरा 50 साल से मानना है कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख होना चाहिए क्योंकि यह देश में एकमात्र राज्य है जहां सिख बहुसंख्यक हैं.’’ यह भी पढ़ें : Punjab Political Turmoil: राहुल गांधी के घर पहुंची अंबिका सोनी, बोलीं- मैंने पंजाब का CM बनने से मना कर दिया है

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की प्रक्रिया चल रही है. प्रभारी हैं और एक-एक विधायक की राय लिखित में ली जा रही है. कोई टकराव नहीं है.’’ इस बीच, अंबिका सोनी ने पंजाब के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.

Share Now

\