Mamata Banerjee Head Injury: मेरा तात्पर्य था कि ममता बनर्जी को ‘‘धक्का लगने’’ का एहसास हुआ होगा- चिकित्सक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कालीघाट स्थित उनके आवास में ‘‘पीछे से कोई धक्का लगने के कारण’’ उनके माथे और नाक पर चोट आने संबंधी बयान देने के एक दिन बाद, एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनका तात्पर्य था कि मुख्यमंत्री को ‘‘धक्का लगने का एहसास’’ हुआ होगा.
कोलकाता, 15 मार्च : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कालीघाट स्थित उनके आवास में ‘‘पीछे से कोई धक्का लगने के कारण’’ उनके माथे और नाक पर चोट आने संबंधी बयान देने के एक दिन बाद, एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनका तात्पर्य था कि मुख्यमंत्री को ‘‘धक्का लगने का एहसास’’ हुआ होगा. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (69) बृहस्पतिवार शाम को कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गई थीं जिसके कारण उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गई. इसके बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ टांके लगाए गए और उनकी चिकित्सकीय जांच की गई. बाद में चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी.
बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘वह पीछे से धक्का लगने के अहसास के कारण (मुख्यमंत्री बनर्जी) गिरीं. हमारा काम इलाज करना है और हमने वह किया है. मैंने कल शाम जो कहा, उसका गलत मतलब निकाला गया.’’ एसएसकेएम के निदेशक ने बृहस्पतिवार शाम को कहा था कि ममता बनर्जी ‘‘पीछे से कोई धक्का लगने के कारण अपने आवास में गिर गई थीं.’’ बंद्योपाध्याय के ‘‘पीछे से धक्का लगने’’ की बात ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के गिरने के कारण को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रम और अटकलों को जन्म दे दिया. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने गांधीनगर सीट के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया
ममता बनर्जी के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया. अस्पताल में उनके मस्तिष्क की रेडियो इमेजिंग और ईसीजी सहित आवश्यक चिकित्सकीय जांच किए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी को आराम करने की सलाह दी गई है और आज सुबह उनकी स्थिति चिकित्सकीय रूप से ‘‘स्थिर’’ बताई गई जिसके बाद चिकित्सकों ने कहा कि वे दिन में उनकी कुछ नियमित जांच करेंगे. अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘उनका स्वास्थ्य स्थिर है. उन्हें रात में अच्छी नींद आई और वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखी. उनके स्वास्थ्य की दोबारा जांच की जाएगी.’’