अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, मैं वर्तमान में जीती हूं, पीछे मुड़कर नहीं देखती

सिनेमा की दुनिया में दो दशक पूरी कर चुकीं अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि वह कभी भी "बहुत महत्वाकांक्षी" नहीं रहीं और उन्होंने अभिनय के अपने अब तक के सफर में शायद ही कभी पीछे मुड़कर देखा हो।

Konkona sen sharma (photo credits: Instagram )

नयी दिल्ली,3 सितंबर: सिनेमा (Cinema) की दुनिया में दो दशक पूरी कर चुकीं अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) का कहना है कि वह कभी भी "बहुत महत्वाकांक्षी" (very ambitious) नहीं रहीं और उन्होंने अभिनय के अपने अब तक के सफर में शायद ही कभी पीछे मुड़कर देखा हो.यह भी पढे:Sapna Choudhary Photos: साड़ी पहनकर सपना चौधरी ने बीच सड़क पर दिखाया हॉट अवतार, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

कोंकणा ने जून 2001 में बांग्ला फिल्म (Bengali Film) "एक जे अच्छी कन्या" से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी.  उन्होंने एक साक्षात्कार में पीटीआई- से कहा, ‘‘मैं वास्तव में, अपनी अब तक की यात्रा पर पीछे मुड़कर नहीं देखती.

मैं वर्तमान में जीती हूं. यह कहना भी ठीक नहीं होगा कि मैं आगे देखती हूं. मैं कभी भी बहुत महत्वाकांक्षी नहीं रही हूं, इसलिए मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती. ’’

Share Now

\