खेल की खबरें | मुझे संन्यास शब्द पसंद नहीं लेकिन चकाचौंध से दूर खुश हूं: लैनिंग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मेग लैनिंग को ‘संन्यास’ शब्द पसंद नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की यह पूर्व कप्तान चकाचौंध से दूर खुश हैं और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सहित दुनिया भर की फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग में अपने जुनून को आगे बढ़ा रही हैं।

बेंगलुरू, 19 फरवरी मेग लैनिंग को ‘संन्यास’ शब्द पसंद नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की यह पूर्व कप्तान चकाचौंध से दूर खुश हैं और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सहित दुनिया भर की फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग में अपने जुनून को आगे बढ़ा रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 3405 रन बनाने वाली लैनिंग ने पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

उन्होंने पिछले साल डब्ल्यूपीएल के पहले टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई की और नौ मैच में 345 रन के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर रहीं। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले साल फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे संन्यास शब्द पसंद नहीं है लेकिन थोड़ा शांति में रहना अच्छा है, घर में समय बिताना और बीच बीच में क्रिकेट खेलना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी खेलना पसंद है और मैं डब्ल्यूपीएल को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद करती हूं कि इस साल दिल्ली को खिताब जीतने में मदद कर पाऊंगी। ’’

पिछले सप्ताहांत टीम से जुड़ने के बाद लैनिंग ने बेंगलुरू में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

लैनिंग ने पहले डब्ल्यूपीएल टूर्नामेंट की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगामी टूर्नामेंट और बेहतर होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल यहां खेलकर काफी अच्छा लगा। शेफाली (वर्मा) के साथ पारी का आगाज करने में काफी मजा आया और मै इस साल भी ऐसा करने को लेकर उत्सुक हूं।’’

लैनिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक समूह के रूप में हमारे बीच अच्छा तालमेल था। मुझे यकीन है कि इस साल भी सब कुछ वैसा ही होने वाला है।’’

दिल्ली की टीम डब्ल्यूपीएल 2024 में 23 फरवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\