जांच में शामिल हूं और इसमें सहयोग करना चाहता हूं :तबलीगी जमात के नेता ने दिल्ली पुलिस से कहा

बृहस्पतिवार को लिखे इस पत्र में मौलाना कांधलवी ने जांच एजेंसी से कहा है कि यदि उनकी प्राथमिकी में कोई नयी धारा जुड़ी है तो कृपया उन्हें इसकी सूचना दें और उन्हें इसकी एक प्रति भी उपलब्ध कराएं.

ताब्लिगी जमात (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली: तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के नेता मौलाना साद कांधलवी (Muhammad Saad Kandhlawi) ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को पत्र लिख कर कहा है कि वह अपने खिलाफ जांच में सहयोग करना चाहते हैं और उन्हें मिले नोटिसों का जवाब देकर वह पहले से ही इस जांच का हिस्सा बन चुके हैं. बृहस्पतिवार को लिखे इस पत्र में मौलाना कांधलवी ने जांच एजेंसी से कहा है कि यदि उनकी प्राथमिकी में कोई नयी धारा जुड़ी है तो कृपया उन्हें इसकी सूचना दें और उन्हें इसकी एक प्रति भी उपलब्ध कराएं.

पत्र में कहा गया है कि एक और दो अप्रैल को उन्हें जारी नोटिसों का जवाब देकर वह पहले ही इस जांच का हिस्सा बन चुके हैं. मौलाना कांधलवी ने कहा है कि वह जांच के लिए और उसमें सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में तबलीगी जमात के फैसलाबाद प्रमुख की कोरोना वायरस से मौत

निजामुद्दीन थाना के प्रभारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. यह मामला कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू धारा 144 के बावजूद निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने को लेकर दर्ज किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने भी कांधलवी, जमात के जुड़े ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है.

 

Share Now

\