देश की खबरें | पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहा हूं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: खड़गे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि वह ये चुनाव पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहे हैं।

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि वह ये चुनाव पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहे हैं।

उन्होंने सभी डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) से इस चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की भी अपील की।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मेरा समर्थन करने वाले सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं।’’

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में पार्टी नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे।

कांग्रेस में बदलाव की वकालत करने वाले जी23 समूह के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी खड़गे के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल थे।

खड़गे कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेताओं में शुमार हैं और वह दलित भी हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है।

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\