Eng vs NZ 2nd Test: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी स्थिति में इंग्लैंड, ब्रुक और रूट ने जड़ा शतक

इंग्लैंड ने टॉस गंवा दिया था, उसने तीन विकेट भी जल्दी खो दिये थे और दिन का खेल भी केवल 65 ओवर बाद खत्म करना पड़ा। लेकिन इन सबके बावजूद इंग्लैंड ने मैच में और श्रृंखला में नियंत्रण बना लिया है.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: ECB/Twitter)

इंग्लैंड ने टॉस गंवा दिया था, उसने तीन विकेट भी जल्दी खो दिये थे और दिन का खेल भी केवल 65 ओवर बाद खत्म करना पड़ा. लेकिन इन सबके बावजूद इंग्लैंड ने मैच में और श्रृंखला में नियंत्रण बना लिया है. ब्रुक ने अभी तक टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ 153 रन की पारी थी और पिछले पांच टेस्ट में यह उनका चौथा शतक है. उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं और केवल नौ टेस्ट पारियों में वह 807 रन बना चुके हैं जो टेस्ट क्रिकेट में करियर के इस पड़ाव में किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है. यह भी पढ़ें: आज से शुरू होगा कन्नड़ चलनचित्र कप का तीसरा सीजन, जानें शेड्यूल, टॉप प्लेयर्स और स्ट्रीमिंग से रिलेटेड सभी डिटेल्स

इस उपलब्धि में उनके पीछे हेनरी सुटक्लिफ, एवर्टन वीक्स, फ्रैंक वॉरेल और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी हैं. उनका स्कोर वेलिंगटन में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है.

इंग्लैंड ने सात ओवर में 21 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे, तब ब्रुक क्रीज पर उतरे थे और उन्होंने सकारात्मक होकर बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाया.

उनके साथ रूट ने भी 19वां टेस्ट शतक पूरा किया और उनकी उपलब्धि के पूरा होते ही बारिश आने लगी। इस तरह ब्रुक और रूट के बीच साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिये इंग्लैंड की सबसे बड़ी भागीदारी भी बन गयी है.

न्यूजीलैंड के लिये मैट हैनरी ने दो और टिम साउदी ने एक विकेट झटका जिससे इंग्लैंड की टीम 6.4 ओवर में 21 रन पर जॉक क्राउले (02), बेन डकेट (09) और ओली पोप (10) के विकेट गंवाकर जूझ रही थी, जिसके बाद ब्रुक और रूट ने जिम्मेदारी से खेलते हुए शतक जड़े.

इंग्लैंड ने दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 267 रन से जीता था जिसमें ब्रुक 89 और 54 रन की पारियां खेलने के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\