जयपुर, 27 अगस्त राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है। उदयपुर में मंगलवार को भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उदयपुर के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश के कारण एक कच्चे मकान की एक दीवार ढ़ह जाने से उसके मलबे में दबकर तुलसीराम (55) की मौत हो गई।
थानाधिकारी करण वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है।
जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकतर स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा दर्ज की गई है| इस दौरान जयपुर, उदयपुर, बांसवाडा तथा डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई।
इस दौरान सबसे अधिक, 202 मिलीमीटर (मिमी) बारिश बागीदौरा (बांसवाड़ा) में दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा के सलोपट एवं शेरगढ़ में क्रमश: 167 मिमी और 165 मिमी, डूंगरपुर के धंबोला और वेजा में क्रमश: 140 मिमी और 135 मिमी बारिश हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है। इसी दौरान बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, उदयपुर में 66 मिलीमीटर से लेकर 106 मिलीमीटर बारिश हुई। यह भारी श्रेणी की बारिश में आती है।
केन्द्र के अनुसार मंगलवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक माउंट आबू में 61 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 21 मिमी, अलवर में 14 मिलीमीटर, करौली में 11 मिमी, डबोक (उदयपर) में 6.5 मिमी, सिरोही में 5 मिमी, और बाड़मेर में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उदयपुर एवं जोधपुर संभागों के कुछ भागों में अगले 48 घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश एवं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि आगामी दो-तीन दिन बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभागों के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में पुनः 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों के तेज होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश होने की संभावना है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)