देश की खबरें | उम्मीद है कि सरकार किसानों की मांग बहुत जल्द मान लेगी: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनीपत, 15 फरवरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि सरकार किसानों की मांग बहुत जल्द मान लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही समाधान ढूंढ़ लेगी।

पत्रकारों के एक सवाल का गोलमोल जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री रेवाड़ी में पहुंचने के बाद प्रदेश के लिए कुछ अच्छा करके जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बृहस्पतिवार को सोनीपत में ‘टीकाराम एजुकेशन सोसायटी’ द्वारा शुरू किए गए ‘गर्ल्स मॉडल स्कूल’ के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेन्द्र सिंह दहिया ने की।

हुड्डा ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को जल्द से जल्द उनकी मांग मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है सरकार बहुत जल्द किसानों की मांग मान लेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)