County Cricket: चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलने के बारे में स्मिथ ने कहा, उम्मीद है हम एक दूसरे से सीखेंगे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से कुछ सीखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Steven Smith

होव, तीन मई: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से कुछ सीखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. स्मिथ के ससेक्स की तरफ से तीन मैचों में वॉर्सेस्टरशर (4-7 मई), लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ खेलने की संभावना है. इन मैचों से स्मिथ सात जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए तैयारी करेंगे. यह भी पढ़ें: Mohammed Shami Case: बढ़ सकती हैं मोहम्मद शमी की मुश्किलें, पत्नी गिरफ्तारी के लिए पहुंची सुप्रीम कोर्ट

डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा. पुजारा अभी लंबी अवधि के प्रारूप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं तथा वह इस काउंटी टीम के लिए आगामी मैचों में तीसरे जबकि स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं.

स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण उन्हें विरोधी टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने में मदद मिली और वह पुजारा के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने ससेक्स क्रिकेट की वेबसाइट से कहा,‘‘ जिस दिन मेरी अपने खेल में कुछ नया करने या सीखने की इच्छा खत्म हो जाएगी उस दिन शायद मैं यह खेल छोड़ दूंगा. मैं पुज (पुजारा) के साथ खेलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मैंने उसके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है और उसे हमारे खिलाफ बहुत अधिक रन बनाते हुए देखा हैं. उम्मीद है कि हम क्रीज पर एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताएंगे और एक दूसरे के बारे में अधिक जानकारी हासिल करेंगे.’’

स्मिथ से पुजारा के साथ खेलने और कुछ दिनों बाद इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘ हम एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं. हम बरसों से आईपीएल में ऐसा देख रहे हैं. जब आप एक दूसरे के साथ खेलते हैं तो आप अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं और हम आगे ऐसा ही करेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

AUstralia vs England, 5th Test Match Scorecard: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\