देश की खबरें | हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर ‘सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने’ की घोषणा को लेकर निशाना साधा

चंडीगढ़, छह अगस्त कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर ‘‘निराधार’’ घोषणा करने का आरोप लगाया, जिन्हें वह जमीनी स्तर पर लागू नहीं कर सकती है और सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदना भी उनमें से एक है।

हुड्डा की यह टिप्पणी रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणा के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10 और फसलें खरीदेगी।

राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी।

हरियाणा सरकार पहले से ही 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है।

विपक्ष के नेता ने कहा कि भाजपा ‘इतनी घबरा गई है’ कि आगामी विधानसभा चुनावों में हार को देखते हुये उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार लगातार आधारहीन घोषणाएं कर रही है, जिन्हें वह जमीन पर लागू नहीं कर सकती। सभी फसलों पर एमएसपी देने की घोषणा भी उनमें से एक है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)