देश की खबरें | हुड्डा ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले किसान नेताओं से मुलाकात की

चंडीगढ़, सात मई राजस्थान के उदयपुर में अगले हफ्ते होने वाले कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेताओं से मुलाकात कर कृषि और किसानों के मुद्दों विस्तृत चर्चा की।

कृषि को लेकर पार्टी की समिति के संयोजक हुड्डा ने विभिन्न राज्यों के किसान नेताओं से मुलाकात की और उन्हें प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर होना है।

कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि बैठक में शामिल हुए किसान नेताओं ने हुड्डा को कृषक समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया और उनसे निपटने के लिए अपने सुझाव दिए।

बाद में हुड्डा ने कहा कि बैठक में तमिलनाडु और कर्नाटक के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान नेताओं ने भाग लिया।

बयान में कहा गया है कि हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक में राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, मंजू किरण, ईशान, रतनमन, लाडी सोखड़ा, विजय शास्त्री, सागर मनवाल, अर्जुन चौधरी, अंकुर चौधरी, रवींद्र धामा, जयबीर हुड्डा, अरुण लाठेर समेत अन्य किसान नेता शामिल हुए।

हुड्डा ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए सुझावों और मुद्दों को आगामी चिंतन शिविर के लिए पार्टी के एजेंडे में शामिल किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)