Navratri 2020: राहुल गांधी ने नवरात्रि की लोगों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- नारी का सम्मान करना देवी का पूजन करने जितना ही आवश्यक है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवरात्र के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कहा कि आज के युग में नारी का सम्मान करना भी देवी की पूजा करने की तरह ही जरूरी है।

राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

Navratri 2020: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने नवरात्र के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कहा कि आज के युग में नारी का सम्मान करना भी देवी की पूजा करने की तरह ही जरूरी है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि  ‘‘ आज के युग में नारी का सम्मान करना देवी का पूजन करने जितना ही आवश्यक है। नवरात्र की शुभकामनाएं. ’ यह भी पढ़े: Teachers’ Day 2020 Wishes: देश में मनाया जा रहा है शिक्षक दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना तथा कुछ अन्य मामलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक बनी हुई है और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है.

Share Now

\