Gujarat Shocker: गुजरात में प्रेमी से विवाह करने वाली युवती को रिश्तेदार ने मार डाला

हिन्दी. गुजरात के सूरत जिले में परिवार की इच्छा के विरुद्ध अपने प्रेमी से अदालत में विवाह करने वाली 20 वर्षीय युवती की उसके रिश्ते के एक भाई ने कथित रूप से चाकू से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी

Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

सूरत (गुजरात), 27 जून: गुजरात के सूरत जिले में परिवार की इच्छा के विरुद्ध अपने प्रेमी से अदालत में विवाह करने वाली 20 वर्षीय युवती की उसके रिश्ते के एक भाई ने कथित रूप से चाकू से वार कर हत्या कर दी पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की शाम लिम्बायत इलाके में स्थित ससुराल में कल्याणी (20) की उसके रिश्ते के एक भाई हिम्मत सोनवाणे (24) ने हत्या कर दी उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को हिम्मत सोनवाणे को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े:  Gujarat Shocker: प्रेम संबंध के शक में भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा

लिम्बायत थाने के निरीक्षक एच. बी. जाला ने बताया कि कल्याणी ने अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध जितेन्द्र सोनवाणे से अदालत में शादी कर ली थी और उसके ससुराल वालों ने मंगलवार को पारंपरिक तरीके से उनका विवाह कराने का फैसला किया थाउन्होंने बताया कि शादी समारोह से पहले जारी कार्यक्रमों के दौरान आरोपी ने कल्याणी पर चाकू से हमला कर दिया उन्होंने बताया कि महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई अधिकारी ने बताया कि जितेन्द्र सोनवाणे से मिली तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 324 (घातक हथियार से जानबूझकर चोट पहुंचाना) शामिल है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\