देश की खबरें | हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया सामान्य व्यायाम, आने वाले दिनों में कौशल विकास पर ध्यान: रीड

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 से जूझ रहे छह खिलाड़ियों के झटके से उबरने की कोशिश कर रहे पुरुष हॉकी कोर समूह ने बुनियादी व्यायाम के साथ राष्ट्रीय शिविर को फिर से शुरू कर दिया है जो अगले कुछ हफ्तों में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 अगस्त भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 से जूझ रहे छह खिलाड़ियों के झटके से उबरने की कोशिश कर रहे पुरुष हॉकी कोर समूह ने बुनियादी व्यायाम के साथ राष्ट्रीय शिविर को फिर से शुरू कर दिया है जो अगले कुछ हफ्तों में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे ।

कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक और मनदीप सिंह को 10 से 12 अगस्त के बीच जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े | UP Police on High Alert: IED के साथ ISIS संचालक की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस, दिल्ली पहुंची ATS की टीम.

पांच खिलाड़ी इस बीमारी से उबर गये है लेकिन सुरेंद्र को हाथ में सूजन के बाद फिर से गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य पाँचों को अपने साथियों के साथ जुड़ने से पहले कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहना होगा।

कोर समूह के अन्य खिलाड़ियों ने एरोबिक व्यायाम पर ध्यान देने के साथ बुधवार से बुनियादी खेल गतिविधियां शुरू कीं।

यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: मुंबई के लालबागचा राजा गणपति मंडल ने आरोग्य उत्सव मनाने के लिए गणेश चतुर्थी पर किया ब्लड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन.

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में रीड ने कहा, ‘‘ हम अगले कुछ हफ्तों में प्रत्येक खिलाड़ी की विकास योजना पर काम करेंगे और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अभी हम उनके एरोबिक में सुधार कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की गतिविधियां और फैसलों से तय होगा कि वे अगले साल तोक्यो ओलंपिक में कैसा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि हमारी हर गतिविधि और निर्णय क्षमता हमें अपने ओलंपिक लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद करेगी या इससे दूर ले जाएगी। मैंने उन्हें इस यात्रा में अगले कुछ महीनों के महत्व के बारे में बताया।’’

इस 56 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने के बाद अनिवार्य रूप से दो सप्ताह की पृथकवास अवधि के दौरान खिलाड़ियों को देश के ओलंपिक इतिहास को जानकर अपने ओलंपिक लक्ष्य को फिर से हासिल करने का काम सौंपा गया था।

मुख्य कोच ने कहा, ‘‘ पिछले दो सप्ताह के दौरान, हमने समय का उपयोग भारत के असाधारण ओलंपिक इतिहास के बारे में जानने के लिए किया।’’

बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में फिलहाल 33 पुरुष और 24 महिला खिलाड़ी हैं। इस शिविर के 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\