आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में शामिल हिज्बुल का आतंकवादी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार रात को जिले के हंजाला इलाके से पकड़ा।

जमात

जम्मू, 20 मई जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एनआईए ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के एक पदाधिकारी और उसकी सुरक्षा में तैनात अधिकारी की हत्या में कथित रूप से शामिल हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार रात को जिले के हंजाला इलाके से पकड़ा।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान रुस्तम अली के रूप में की गई है। आरएसएस कार्यकर्ता चंद्र कांत शर्मा और उसके निजी सुरक्षा अधिकारी की पिछले साल अप्रैल में हुई हत्या के मामले में एनआईए के आरोपपत्र में रुस्तम का नाम शामिल है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और आरएसएस के पदाधिकारी की क्षेत्र में हत्या के मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन को पिछले साल 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था ।

भाजपा राज्य सचिव अनिल परिहार की 2018 में हत्या कर दी गई थी जबकि आरएसएस के पदाधिकारी शर्मा और उनके पीएसओ की पिछले साल अप्रैल में गोली मारकर हत्या की गई थी। इन हत्याओं के बाद किश्तवाड़ में प्रदर्शन हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि ये हत्याएं किश्तवाड़ में आतंकवाद की जड़ें फिर से जमाने के षड्यंत्र के तहत की गई थीं और यह षड्यंत्र हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जहांगीर सरूरी ने रचा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\