जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकी के कब्जे से शस्त्र और गोला-बारूद बरामद किया गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकी के कब्जे से शस्त्र और गोला-बारूद बरामद किया गया.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, '' एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने कुलगाम से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.''
उन्होंने कहा कि निहामा पर बनी जांच चौकी पर अधिकारियों ने कुलगाम के दमहाल हांजीपुरा क्षेत्र के निवासी शाकिर अली को गिरफ्तार किया.
प्रवक्ता ने कहा कि अली गत 14 अप्रैल से लापता था और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था.
Tags
संबंधित खबरें
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी सफलता! सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को किया ढेर, दो जवान भी घायल (Watch Video)
Year Ender 2024: 'हिंदुत्व' से लेकर 'जहरीले सांप..' तक, वो विवादित बयान जिन्होंने बटोरी सुर्खियां
'मशीनों को कभी दोष नहीं दिया, उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के EVM आरोपों को नकारा
Jammu and Kashmir: आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में NIA की छापेमारी
\