देश की खबरें | हिप्र : लाहौल और स्पीति में हल्का हिमपात, कई हिस्सों में बारिश, 11 मार्गों पर यातायात ठप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में हल्का हिमपात हुआ जबकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी जिसके कारण 11 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शिमला, 31 मार्च हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में हल्का हिमपात हुआ जबकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी जिसके कारण 11 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक दिन पहले यहां मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को कुछ इलाकों में भारी हिमपात, बिजली कड़कने, गरज के साथ छीटें पड़ने तथा ओलावृष्टि के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था। उसने फसलों को नुकसान पहुंचने को लेकर भी आगाह किया था।
शुक्रवार को मौसम कार्यालय ने एक अप्रैल तथा तीन-चार अप्रैल को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बिजली कड़कने के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
उसने अगले कुछ दिन में किन्नौर, लाहौल और स्पीति, चंबा, कांगड़ा तथा शिमला जिलों के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश तथा हिमपात और बाकी के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
बृहस्पतिवार रात से राजगढ़ में राज्य में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद सानगढ़ में 22 मिमी, झांदुत्ता में 20 मिमी, चौरी और रेणुका में 16 मिमी, नूरपुर में 15 मिमी, चोपाल में 12.5 मिमी और हमीरपुर, नैना देवी और धरमपुर में प्रत्येक में 11-11 मिमी बारिश दर्ज की गई।
खीरी, धर्मशाला, शिमला, पौंटा साहिब और धौलाकुआं में प्रत्येक में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सोलन में 8.5 मिमी, ऊना और डलहौजी में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दो राष्ट्रीय राजमर्गों (ग्राम्फू-लोसर एनएच-505 और दारचा-सरचू एनएच-3) समेत कुल 11 मार्गों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य में 198 ट्रांसफॉर्मर भी खराब हो गये हैं। राज्य में एक से 30 मार्च के बीच 40 फीसदी कम वर्षा हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)