
गुवाहाटी, 15 फरवरी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ संबंधों पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि ‘‘प्रारंभ में यह नेटवर्क जितना सोचा गया था अब यह उससे कहीं अधिक अहम और गहरा नजर आ रहा है।’’
शर्मा ने पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार और कोलबर्न के पूर्व सहयोगी अली तौकीर शेख द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए पुराने पोस्ट के ‘स्क्रीनशॉट’ साझा किए और दावा किया कि गोगोई और पाकिस्तानी नागरिक के बीच संबंध ‘गहरे’ प्रतीत होते हैं।
शर्मा ने गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि गोगोई ने ब्रिटिश नागरिक से विवाह के बाद संसद में संवेदनशील रक्षा मामलों पर सवाल उठाए थे। हालांकि गोगोई ने इन्हें ‘‘झूठा आरोप’’ करार दिया था।
शर्मा ने अपने नवीनतम आरोपों में 2019 में शेख द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवासियों की समस्या पर टिप्पणी की थी।
उन्होंने लिखा, ‘‘माननीय सांसद की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने लीड पाकिस्तान नामक संगठन में अली तौकीर शेख के अधीन काम किया, जो जलवायु परिवर्तन पहल की आड़ में काम करता था।’’
उन्होंने दावा किया कि शेख के कार्यों और लेखों की ‘गहरी जांच’ से विशेष रूप से असम में उनकी गहरी और अधिक रणनीतिक भागीदारी का पता चलता है।
शर्मा ने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, ‘‘ इस नेटवर्क का विस्तार अब पहले से कहीं अधिक अहम और गहरा नजर आ रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने शेख द्वारा 2020 में किया गया एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें इस पाकिस्तानी नागरिक ने संसद में दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाने के लिए गोगोई और अन्य की सराहना की है।
शर्मा ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी नागरिक अली शेख जो लीड पाकिस्तान में एलिजाबेथ कोलबर्न के सहकर्मी और पर्यवेक्षक थे, ने भारत विरोधी दुष्प्रचार को साझा किया और संसद में दिल्ली दंगे 2020 के मुद्दे को उठाने पर माननीय सांसद को टैग किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। ऐसा लगता है कि ये रिश्ते बहुत गहरे हैं।’’
भाजपा ने बुधवार को गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसे लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने ‘हास्यास्पद और मनोरंजक’ बताते हुए खारिज कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)