देश की खबरें | हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर का एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला दियोटसिद्ध में शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध कस्बे में ऐतिहासिक बाबा बालक नाथ मंदिर में एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला शुक्रवार को शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

देश की खबरें | हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर का एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला दियोटसिद्ध में शुरू

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 14 मार्च हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध कस्बे में ऐतिहासिक बाबा बालक नाथ मंदिर में एक महीने तक चलने वाला चैत्र मेला शुक्रवार को शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने मंदिर के महंत राजिंदर गिरि और हजारों अन्य लोगों की उपस्थिति में मंदिर का लाल ध्वजा फहरायी।

सिंह ने पूजा और हवन में भी भाग लिया तथा बाबा बालक नाथ की गुफा में उनकी प्रतिमा के समक्ष रोट और मिठाई चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया।

माना जाता है कि बाबा बालक नाथ भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के अवतार हैं। उत्तरी भारत में लोग उनका बहुत सम्मान और पूजा करते हैं।

मेले के दौरान विदेशों में रहने वाले इन क्षेत्रों के सैकड़ों लोग भी मंदिर में आते हैं और बाबाजी की पूजा में हिस्सा लेते हैं।

मंदिर परिसर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा के लिए 185 होमगार्ड जवानों के साथ 150 अस्थायी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

VIDEO: पुलिस और बीजेपी नेता में हुआ विवाद, दोनों ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, कर्नाटक के चित्रदुर्ग की घटना का वीडियो आया सामने

Is Grok Crossing Its Limits: क्या अपनी सीमाए लांघ रहा है ग्रोक? पहले हिंदी में गाली, अब सावरकर और सोनिया गांधी पर जवाबों से छिड़ी बहस

VIDEO: कल्याण की स्कूल में 8 साल के बच्चे के साथ मारपीट, महिला टीचर की करतूत, पिता ने लगाया रेलवे के सीनियर अधिकारियों पर आरोप

UP: कन्नौज में शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, गांधी प्रतिमा टूटने पर मनाया मातम; VIDEO वायरल

\