देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश : घर में आग लगने से दिव्यांग युवती की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 21 वर्षीय एक दिव्यांग युवती की उसके घर में आग लगने से मौत हो गई।
बिलासपुर, 26 नवंबर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 21 वर्षीय एक दिव्यांग युवती की उसके घर में आग लगने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना बिलासपुर के मंझेदवान गांव में हुई, जब युवती की मां घास लाने के लिए बाहर गई थी और वह घर पर अकेली थी।
उन्होंने बताया कि युवती चूल्हे के पास आग ताप रही थी, तभी उसके कपड़ों में आग लग गई।
पंचायत प्रधान पंकज चंदेल ने कहा कि बचने की कोशिश में युवती बिस्तर की तरफ भागी, जिससे उसमें भी आग लग गई।
चंदेल के मुताबिक, चीख-पुकार सुनने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी आग में झुलसी युवती को घुमारवीं अस्पताल ले गए, जहां से उसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर और फिर इंदिरा गांधी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, आईजीएमसी में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)