Himachal Pradesh by-election: विधानसभा की तीनों सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में मुख्य़मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शिमला, 13 जुलाई : हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में मुख्य़मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी सहित कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. तीनों सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर छठे चरण की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह से 1,815 मतों से आगे हैं.
उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा तीसरे चरण की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आशीष शर्मा से 1,707 मतों से आगे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा दूसरे चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी के.एल ठाकुर से 1,571 मतों से आगे हैं. यह भी पढ़ें : बिहार की रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में जद(यू) उम्मीदवार को बढ़त
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79.04 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद हमीरपुर में 67.72 प्रतिशत और देहरा में 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की तीन सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ था.