देश की खबरें | प्राथमिक शिक्षा एवं आंगनवाड़ी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये उच्च स्तरीय बैठक संपन्न
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में कक्षा एक से पांच तक पढ़ने वाले बच्चों का समय पर नामांकन सुनिश्चित किया जाए और शिक्षा में ड्रॉपआउट (पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना) दर को कम करने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
लखनऊ, नौ जून उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में कक्षा एक से पांच तक पढ़ने वाले बच्चों का समय पर नामांकन सुनिश्चित किया जाए और शिक्षा में ड्रॉपआउट (पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना) दर को कम करने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी ।
इसमें कहा गया है कि बैठक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का उच्चीकरण, प्रदेश में आंगनबाड़ी तथा प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, ड्रॉपआउट दर को कम करने के अलावा लिंगानुपात में सुधार से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गयी।
राज्यपाल ने बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में कक्षा 01 से 05 तक पढ़ने वाले बच्चों का समय पर नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा में ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
राज्यपाल ने प्रत्येक गांव में एक सप्ताह के भीतर बच्चों के नामांकन की विशेष मुहिम चलाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने हाल ही में विभिन्न जनपदों के दौरे के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर अनेक समस्याएं हैं, जिन्हें प्राथमिकता से सुलझाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रीमेच्योर डिलीवरी और संस्थागत प्रसव की स्थिति को भी बेहतर करने के लिये रणनीति तैयार की जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)