हिजबुल्ला के खिलाफ इजराइल का हमला जारी है और लेबनान के अन्य क्षेत्रों में भी इजराइल की हवाई बमबारी जारी है। हमास और हिजबुल्ला दोनों को ईरान का समर्थन प्राप्त है, जिसने सिनवार को शहीद बताया जो इजराइल को चुनौती देने के लिए दूसरों को प्रेरित कर सकता है।
इजराइल ने गाजा में हमास को राजनीतिक रूप से तबाह करने का संकल्प लिया है और सिनवार को मार गिराना सेना की शीर्ष प्राथमिकता में है।
हमास ने अभी तक इजराइल की घोषणा पर सीधी टिप्पणी नहीं की है, लेकिन घटनास्थल पर इजराइली सैनिकों द्वारा ली गई तस्वीरों में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है जो सिनवार का लग रहा है जो मलबे में आधा दबा हुआ था तथा उसके सिर पर गहरा घाव था।
शुक्रवार को विदेश में हमास के एक राजनीतिक नेता द्वारा जारी बयान में सिनवार की मौत का संदर्भ दिया गया और कहा गया कि यदि इजराइल यह मानता है कि ‘‘हमारे नेताओं की हत्या का मतलब हमारे आंदोलन और फलस्तीनी लोगों के संघर्ष का अंत है, तो यह गलत है’’।
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बसीम नईम ने कहा कि संगठन में पहले भी कुछ नेता मारे गये हैं और हमास हर बार मजबूत तथा और अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है और ये नेता एक आजाद फलस्तीन की यात्रा में भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श बने हैं।
जब पूछा गया कि क्या यह बयान सिनवार की मौत की पुष्टि है तो नईम ने कहा कि ऐसा नहीं है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार रात सिनवार की मौत की घोषणा करते हुए अपने भाषण में कहा, ‘‘हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है। लेकिन इजराइल के सहयोगी देशों की सरकारों से लेकर गाजा के थके हुए निवासियों तक, कई लोगों ने उम्मीद जताई कि सिनवार की मौत युद्ध के अंत का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’
अमेरिका में ईरान के मिशन ने सिनवार को श्रद्धांजलि देते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह इराकी नेता सद्दाम हुसैन के उलट युद्धभूमि में मारा गया है, छिपते हुए नहीं। हुसैन को फांसी दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)