देश की खबरें | दिल्ली में 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, चार लोग गिरफ्तार : पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 29 जुलाई दिल्ली में अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जब्त की गयी हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेज आलम, नसीम बरकाजी, शमी कुमार और रजत गुप्ता के रूप में की गयी है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त के पी एस मल्होत्रा के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने नसीम बरकाजी को कड़कड़डूमा से गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, पूछताछ के दौरान नसीम बरकाजी ने बताया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सदस्य है और वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने सहयोगियों के इशारे पर ऐसा कर रहा था।
नसीम ने यह भी खुलासा किया कि आलम नामक उसका एक सहयोगी हेरोइन के उत्पादन और मिश्रण में उसकी मदद करता है।
नसीम ने पुलिस को बताया कि आलम के पास भारी मात्रा में हेरोइन थी।
पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक जगह छापेमारी कर आलम के कब्जे से 7.4 किलोग्राम हेरोइन और 1.25 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस सिलसिले में जब गहन जांच की तो पता चला कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इस गिरोह के गठजोड़ देश के कई हिस्सों से फैले हुए हैं और इसकी जड़ें पंजाब में काफी गहरी हैं।
इसके बाद पुलिस ने महावीर नगर और डाबरी इलाके में छापेमारी कर शमी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शमी कुमार के ठिकाने पर छापेमारी कर 11 किलोग्राम हेरोइन और 22 लाख रुपये बरामद किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)