हीरो मोटोकॉर्प अगले सप्ताह से 3,000 रुपये तक बढ़ायेगी दाम
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए अगले सप्ताह से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 3,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी.
नयी दिल्ली, 16 सितंबर: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए अगले सप्ताह से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 3,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी 20 सितंबर, 2021 से अपनी मोटर साइकिल और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसमें कहा गया है कि जिंसों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए दाम बढ़ाने जरूरी हो गये हैं. कंपनी ने कहा कि मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी 3,000 रुपये तक की होगी और वृद्धि की सही मात्रा मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी. यह इस साल कंपनी की तीसरी मूल्य वृद्धि होगी.
कंपनी ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए पहले जनवरी में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 1,500 रुपये तक और इस साल अप्रैल में फिर से 2,500 रुपये की बढ़ोतरी, की थी. हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में कई तरह की बाइक और स्कूटर बेचती है. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की थोक बिक्री 4,31,137 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 5,68,674 इकाई थी. पिछले एक साल में इस्पात और धातु जैसी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में क्रमिक वृद्धि हुई है। इससे वाहन निर्माताओं की लागत में भी वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | हीरो मोटोकॉर्प ने माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर का नया संस्करण उतारा
इस महीने की शुरुआत में, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सेलेरियो को छोड़कर अपनी समूची उत्पाद श्रृंखला की कीमतों में 1.9 प्रतिशत तक वृद्धि की थी.
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)