प्रवासी श्रमिक जहां हैं, वहीं पर उनकी सहायता करें : नड्डा
नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र एवं राजस्थान में भाजपा के सांसदों एवं पदाधिकारियों के साथ सहयोग कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए यह बात कही ।
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पार्टी सांसदों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान जहां भी गरीब एवं प्रवासी श्रमिक हैं, उनकी वहीं पर सहायता करें। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में किसी को भी उनके (मजदूरों के) आवागमन की बात को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए ।
नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र एवं राजस्थान में भाजपा के सांसदों एवं पदाधिकारियों के साथ सहयोग कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए यह बात कही ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ गरीब एवं प्रवासी श्रमिक जहां भी हैं, हमें वहीं पर उनकी सहायता करनी है । जो जहां है, वहीं पर रहे । उनके (श्रमिकों) आने जाने की बात को प्रोत्साहित नहीं करें बल्कि ऐसे श्रमिक जहां भी हैं, वहीं पर उनका पूरा ध्यान रखें । ’’
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ चीजों से पाबंदी हट सकती है, इस बारे में केंद्र सरकार बातों को तय करेगी । इसके आधार पर देखा जायेगा कि नया तरीका क्या होगा ।
नड्डा ने कहा कि विभिन्न एनजीओ और स्वयं सहायता समूहों, महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के सहयोग से फेस कवर (मास्क) के निर्माण एवं वितरण पर जोर देना है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में कार्यकर्ताओं से संवाद के लिये डिजिटल टूल का प्रयोग काफी सफल रहा है और डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुए संवाद को जमीनी स्तर पर पहुंचाया गया है ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी सांसद संवाद के इस माध्यम को अच्छे तरीके से डिजाइन करें । यह देखें कि हम जो बात करते हैं, वह नीचे के स्तर पर कहां तक पहुंच रहा हैा ।
उन्होंने कहा कि नीचे के स्तर पर कार्यकर्ता किस तरह से इसका उपयोग कर रहे हैं, यह देखने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राशन एवं मास्क वितरण जैसे जनसेवा के सराहनीय कार्य किये हैं और प्रभावी संचार माध्यम के जरिये हमें इस जनसेवा को और आगे ले जाने पर ज़ोर देना है।
नड्डा ने इस दौरान 5 करोड़ टिफिन और एक करोड़ मोदी राशन किट वितरित करने का उल्लेख भी किया ।
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)