देश की खबरें | राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश, करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात

जयपुर, 12 अगस्त राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में आठ और लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य में पिछले दो दिनों में कम से कम 22 लोगों की मौत वर्षा जनित हादसों में हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पिछले दो दिनों में भारी बारिश ने करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, जहां निचले इलाकों में बहुत ज्यादा जलभराव हो गया है। बांधों और नदियों के उफान पर होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आपदा राहत बलों ने करौली और हिंडौन में करीब 100 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी के चलते संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों पर राज्य की राजधानी जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और करौली समेत पांच जिलों में सोमवार को दिनभर स्कूल बंद रहे।

राजधानी जयपुर में भी लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और लगभग सभी सड़कों पर यातायात की जाम जैसी स्थिति को सामान्य बनाने के लिये पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव भगवत सिंह ने बताया कि करौली और हिंडौन कस्बे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को जयपुर के कानोता बांध में रविवार शाम बहे पांच लोगों के शव निकाले गए, वहीं दो और लोग गलता कुंड में नहाते समय डूब गए।

पुलिस ने बताया कि कानोता बांध में डूबे युवकों की पहचान हर्ष नागौरा (20), विनय मीणा (22), विवेक माहौर (22), अजय माहौर (23) और हरकेश मीणा (24) के रूप में हुई है। ये सभी पिकनिक मनाने बांध पर गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)