देश की खबरें | राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश जारी, नदियां उफान पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे नदियां उफान पर हैं और कई जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी अनेक जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

जयपुर, 31 जुलाई राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे नदियां उफान पर हैं और कई जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी अनेक जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से आज जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी-अतिभारी बारिश होने व अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होगी जबकि शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत रहेगी।

दो अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मेह बरसा। कहीं-कहीं पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश शाहपुरा (जयपुर) में 156.0 मिलीमीटर दर्ज हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण धौलपुर में चंबल नदी व कोटा में पार्वती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है।

राज्य के आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के अधिकारियों ने आम जन को मानसून जनित हादसों से सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\