देश की खबरें | ओड़िशा में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की आशंका, दो की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओड़िशा में बुधवार को जबरदस्त बारिश हुयी, जिससे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गयी है । बारिश के कारण प्रदेश के निचले इलाके डूब गये हैं, सड़क संपर्क टूट गया है और कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 26 अगस्त बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओड़िशा में बुधवार को जबरदस्त बारिश हुयी, जिससे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गयी है । बारिश के कारण प्रदेश के निचले इलाके डूब गये हैं, सड़क संपर्क टूट गया है और कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि मंगलवार से प्रदेश के सभी 30 जिलों में अलग अलग तीव्रता की बारिश हो रही है । प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश हुयी जिसके परिणामस्वरूप कई निचले इलाकों में जल जमाव हो गया ।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 14888 मरीज पाए गए, 295 की मौत: 26 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक औसतन 76.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि नौ जिलों में यह आंकड़ा 100 मिमी से अधिक था ।

इसी अवधि में प्रदेश में चार प्रखंडों में औसतन 200 मिमी से अधिक बारिश हुयी है ।

यह भी पढ़े | 23 Punjab MLAs Test COVID-19 Positive: पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव.

भुवनेश्वर एवं कटक में क्रमश: 92 मिमी एवं 77 मिमी बारिश दर्ज की गयी है ।

जेना ने बताया कि प्रदेश के केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, क्योंझर एवं जगतसिंहपुर जैसे जिलों में कई निचले इलाके पानी में डूब गये हैं । इनमें धान के खेत एवं सड़क भी शामिल हैं । पानी निकालने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं ।

जेना ने बताया कि मयूरभंज जिले के सुकुरीली इलाके के महुआसूली गांव में एक दीवार के गिर जाने की घटना में 62 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।

दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि मयूरभंज जिले में एक ट्रक के पलटने की घटना में चालक की मौत हो गयी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क पार करते समय 62 साल की एक महिला बाढ़ के पानी में बह गयी और उसका पता लगाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं ।

अधिकारी ने बताया कि बारिश संबंधित घटनाओं में इस महीने मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर सात हो गयी है ।

इस बीच मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, सम्बलपुर,सोनपुर, बाड़गढ़, बोलनगीर, झारसुगुड़ा, देवगढ़ एवं कालाहांडी जिलों में ‘रेड’चेतावनी जारी की है जहां बृहस्पतिवार तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है ।

विभाग ने पुरी, खुर्दा, अंगलु, नुआपाड़ा, नबरंगपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, मयूरभंज एवं कंधमाल जिलों के लिये 'आरेंज' चेतावनी जारी की है जहां कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है ।

मछुआरों को बृहस्पतिवार तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\