देश की खबरें | दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई

नयी दिल्ली, 16 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार की भारी बारिश हुई, वहीं यमुना नदी का जलस्तर घटकर 205.52 मीटर हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

पिछले दिनों भारी बारिश के बाद यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। रविवार को नगर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रही।

इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने रविवार को कहा कि महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से बाढ़ का पानी निकालने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने शाम को वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘‘बापू की समाधि पर लौ, बाढ़ के बावजूद अखंड जलती रही। प्रेरणा देती रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रयासों के परिणाम धीरे-धीरे आने लगे हैं। पानी को बाहर निकालने के लिए राजघाट और समाधि परिसर के आसपास की दीवारों में छेद करने का साहसिक निर्णय लिया गया, जिससे पानी बाहर निकल गया।’’

दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने रविवार को अधिकारियों को सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए रिंग रोड के कुछ हिस्सों से जल निकासी और सड़क की सफाई की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने चंदगीराम अखाड़ा, निगमबोध घाट, हनुमान मंदिर, शांतिवन, राजघाट, आईटीओ और सचिवालय रोड पर बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)