देश की खबरें | केरल के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हुई भारी बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो जिलों में अत्याधिक बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

तिरुवनंतपुरम, 13 अगस्त केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो जिलों में अत्याधिक बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

मौसम विभाग के द्वारा साझा की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार पथानमथिट्टा और इडुक्की में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को एर्णाकुलम और त्रिशूर में तथा बृहस्पतिवार को इडुक्की में अत्याधिक बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने आज तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिले में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है।

प्राधिकारियों ने समुद्री के रास्तों से विभिन्न तटो पर घुसपैठ की चेतावनी दी है तथा तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।

उन्होंने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में रात के समय यात्रा करने से पूरी तरह बचने तथा भारी बारिश के दौरान नदियों में न जाने की सलाह भी दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\