देश की खबरें | कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में भारी गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले 28 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 45 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 15 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 28 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 45 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 28 दिनों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में 45 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 36295 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | गुजरात में कोविड-19 के 1,185 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,283 हुई, अब तक 3,609 लोगों की मौत: 15 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 404545 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इस तरह कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 90.42 प्रतिशत हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 36 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें लखनऊ, वाराणसी तथा कानपुर में तीन-तीन, आगरा, महराजगंज और गाजीपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 6543 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Bihar assembly election 2020: भाकपा (माले) ने जारी किया घोषणापत्र, भूमि, कृषि सुधार पर जोर.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एक करोड़ 25 लाख जांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 154000 नमूनों की जांच की गई।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2728 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने सबसे ज्यादा 288 नए मामले लखनऊ में आए। इसके अलावा गाजियाबाद में 167, प्रयागराज में 156 और वाराणसी में 155 नए मरीजों का पता लगा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\