नयी दिल्ली,सात फरवरी '' की विभिन्न फाइलों से रविवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
प्रादे24 उखंड ग्लेशियर
गढ़वाल क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ के बाद अलर्ट जारी
गोपेश्वर, उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रादे34 उप्र लीड उखंड
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट
लखनऊ, सात फरवरी उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के संबंधित विभागों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया।
वि5 अमेरिका कश्मीर प्रस्ताव
न्यूयॉर्क असेम्बली ने कश्मीर प्रस्ताव पारित किया, भारत ने दी तीखी प्रक्रिया
न्यूयॉर्क (अमेरिका), न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली ने पांच फरवरी को कश्मीर अमेरिकी दिवस घोषित किए जाने का गवर्नर एंड्रयू कुओमो से अनुरोध करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया है, जिस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह लोगों को विभाजित करने के लिए जम्मू-कश्मीर के समृद्ध सांस्कृतिक एवं सामाजिक ताने-बाने की गलत व्यख्या करने की ‘‘निहित स्वार्थों’’ की ‘‘चिंताजनक’’ कोशिश हैं।
प्रादे12 न्यायाधीश दखल फारुकी
न्यायाधीश के दखल के बाद हो सकी हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी की रिहाई
इंदौर (मप्र), हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में शीर्ष अदालत से अंतरिम जमानत मिलने और पेशी वॉरंटों पर रोक के बाद भी हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी की शनिवार देर रात यहां केंद्रीय जेल से रिहाई की राह कतई आसान नहीं रही। वह पिछले 35 दिन से न्यायिक हिरासत के तहत इस जेल में बंद थे और उन्हें बेहद नाटकीय घटनाक्रम के दौरान रिहा किया गया।
प्रादे18 महाराष्ट्र अदालत छोटा राजन
गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की
मुंबई, मुंबई में एक विशेष सीबीआई अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ 1997 में एक पत्रकार की हत्या के प्रयास को लेकर दर्ज मामले को बंद करने के लिए जांच एजेंसी की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।
प्रादे11 ममता मोदी
बंगाल के हल्दिया में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ममता के शामिल होने की उम्मीद नहीं
कोलकाता, पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
दि10 वायरस मामले
कोविड-19: भारत में संक्रमण के 12,000 से अधिक नए मामले, 78 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 12,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है और दैनिक मृतक संख्या इस माह में तीसरी बार 100 से नीचे रही है।
अर्थ19 सीतारमण
कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा : सीतारमण
मुंबई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा है। उन्होंने रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
वि6 म्यांमा प्रदर्शन
म्यांमा: सैन्य तख्तापलट के खिलाफ यंगून में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया
यंगून, म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ रविवार को हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची की रिहाई की मांग की, जिनकी निर्वाचित सरकार को गिराकर सेना ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है।
खेल11 खेल भारत लीड लंच
आर्चर का कहर, भारतीय सलामी जोड़ी लंच से पहले पवेलियन में
चेन्नई, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच से पहले इंग्लैंड की स्थिति और मजबूत कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)