सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
जमात

जम्मू, पांच मई भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने मंगलवार को योल और पालमपुर स्थित सैन्य स्टेशन का दौरा किया और कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सेना की 9वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को वर्तमान स्थिति, संचालन की तैयारियों और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की।

उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के लिए कांगड़ा के उपायुक्त राजेश कुमार प्रजापति की सराहना की।

इसके बाद पश्चिमी कमान के प्रमुख ने पालमपुर सैन्य स्टेशन का दौरा किया और कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्दिष्ट अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से बातचीत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)