Australia Final Squad for WTC Final 2023: भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस घातक गेंदबाज की वापसी

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

लंदन, 29 मई: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. यह 32 वर्षीय गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बीच से ही स्वदेश लौट गया था। उन्हें हालांकि टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा, अभ्यास मैच नहीं खेलने पर बाद में ही बात की जा सकती है

अब तक 59 टेस्ट मैचों में 222 विकेट लेने वाले हेजलवुड के चयन का मतलब है कि चयनकर्ताओं को ऑल राउंडर माइकल नेसर या तेज गेंदबाज सीन एबोट को टीम में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नेसर और एबोट अभी काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हाल में कहा था कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

हेजलवुड हाल में चोटों से जूझते रहे हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से बाद में जुड़े थे. उन्होंने दिसंबर 2021 के बाद केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Bangladesh, 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से रौंदा, अल्लाह ग़ज़नफ़र ने चटकाए 6 विकेट, अफगान ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें AFG बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

West Indies vs England 3rd ODI Match Stats And Record Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज रचेगी इतिहास या इंग्लैंड करेगा पलट वार? आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA 1st T20 Likely Playing XI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा को मिलेगा मौका? पहले टी20 मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया; संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

Hardik Pandya T20 Stats Against South Africa: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, घातक आलराउंडर के आकंडों पर एक नजर

\