IND vs AUS 1st Test Day: नागपुर टेस्ट में हेड को नहीं खिलाने से हेडन, वॉ हैरान
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

नागपुर, 9 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मैथ्यू हेडन और स्टीव वॉ ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम से ट्रेविस हेड को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई. हेडन ने कहा कि यह बल्लेबाज स्वयं भी यह जानने के बाद हैरान था कि वह नहीं खेल रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने 2021-22 एशेज श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हेड की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को चुना. हेड को नहीं खिलाने का कारण संभवत: यह था कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

मैच के लिए अंतिम एकादश की घोषणा के बाद फॉक्स क्रिकेट पर हेडन के हवाले से कहा गया, ‘‘मुझे इस पर (हेड को बाहर करने पर) विश्वास नहीं हो रहा. मार्क वॉ उसके साथ बैठे थे और हेड को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था.’’ हेडन ने कहा, ‘‘मेरे लिए वह गर्मियों के सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था. मुझे पता है कि ब्रिसबेन के गाबा में पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी लेकिन ब्रिसबेन में उसके 90 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) शानदार थे. उसने ऐसे रन बनाए जैसे वह सपाट विकेट था लेकिन ऐसा नहीं था. वह घास से भरी हरी पिच थी.’’ यह भी पढ़ें : IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया पर हो रही है प्रशंसा (Watch Video)

वॉ ने महसूस किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शायद विकेट को लेकर हो रही चर्चा को अधिक तवज्जो दे दी. वॉ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘विश्वास करना मुश्किल है कि हम दुनिया में चौथे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज को बाहर कर सकते हैं और शायद पिछले 12 महीनों में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को और साथ ही वह औसत ऑफ स्पिन से बेहतर गेंदबाजी करता है. इंतजार करते हैं और देखते हैं. शायद ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जीनियस हैं.’’