देश की खबरें | हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है : हुड्डा

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्य की गठबंधन सरकार केवल विज्ञापन, अखबारी और सरकारी प्रचार तक सीमित रह गई है जबकि जनता के दिलों में कांग्रेस बसती है।’’

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा बृहस्पतिवार को जींद में जिला बार एसोसिएशन के नए पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन करने आए थे।

हुड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हरियाणा की जनता ने अभी से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘‘उन्हें इस बात का अफसोस है कि भाजपा ने जींद समेत पूरे हरियाणा के 10 साल बर्बाद कर दिए।’’

हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और कानून व्यवस्था समेत सभी मोर्चो पर नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास कार्यों को जहां पर छोड़ा था, सरकार बनने के बाद उसे वहीं से शुरुआत करनी होगी।

स्कूलों की कथित दुर्दशा पर हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा की सरकार हरियाणा के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जिसने नये स्कूल बनाने के बजाए करीब 5000 स्कूलों को बंद कर दिया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता के सामने समस्याओं का अंबार लग गया है और कांग्रेस आगामी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को उठाएगी। उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा करने के लिए छह दिसंबर को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)