चंडीगढ़, 17 जुलाई हरियाणा के उप प्रमुखमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने के लिए, हरियाणा सरकार जल्द ही 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य सरकार की योजना राज्य के हर ब्लॉक को किसी न किसी औद्योगिक दृष्टिकोण से जोड़ने की है और सरकार इस योजना पर तेजी से काम कर रही है.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले एक साल में एमएसएमई के तहत लागू की जा रही हरियाणा की 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना पूरे देश में एक मॉडल के रूप में सामने आई है।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘इसके अलावा, इसे केंद्र सरकार ने अपने बजट में भी अपनाया है।’’
उन्होंने इस योजना को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि राज्य सरकार इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रखंड स्तर पर शुरु करेगी।
चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार राज्य के 137 प्रखंडों में 'वन ब्लॉक, वन प्रोडक्ट' शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें क्लस्टर में ही आम सेवायें, प्रयोगशाला परीक्षण, पैकेजिंग, परिवहन, लेखा जोखा आदि की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले छोटे उद्यमी, बड़े उद्योगों से मुकाबला कर सकने की स्थिति में होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)