जींद(हरियाणा),6 जनवरी : हरियाणा पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ ने दो कथित बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गईं सात बाइक बरामद की गई हैं. आरोपी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक की चोरी करते थे.
पुलिस ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम बाइक की जांच कर रही थी; उसी दौरान कर्मियों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक कर दस्तावेज दिखाने को कहा जिसमें वे नाकाम रहे. पुलिस के मुताबिक जांच में बाइक चोरी की निकली जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ओमनगर निवासी भारत तथा अनिल के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की गई. पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सात बाइक बरामद की है जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गई थीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)