Haryana पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पहले अभियान में पुलिस टीम ने पलवल जिले के लालवा मोड़-नूह रोड पर वांछित अपराधी कपूर को पकड़ा.
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पहले अभियान में पुलिस टीम ने पलवल जिले के लालवा मोड़-नूह रोड पर वांछित अपराधी कपूर को पकड़ा. उन्होंने बताया कि कपूर के खिलाफ हत्या व लूट सहित करीब आधे दर्जन मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस ने बताया कि कपूर इस साल 29 मार्च को पलवल जिले के जनौली गांव में युवक की हुई हत्या का आरोपी है. प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य अभियान में दो वांछित अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जो पिछले 10 महीने से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों को रोहतक पुलिस के विशेष कार्यबल की टीम ने गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: हरियाणा की जेल से लोहे की ग्रिल काटने के बाद 13 कोविड पॉजिटिव कैदी भागे
प्रवक्ता के मुताबिक दोनों की पहचान विकास उर्फ विकी और रोहित उर्फ दादा के तौर पर की गई है और उनपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि दोनों झज्जर के असोदा गांव के रहने वाले वाले हैं और हत्या के मामले में वांछित हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)