चंडीगढ़, 28 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाख खट्टर ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार वंचितों, गरीबों और जरूरतमंद वर्गों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मुहैया कर रही है।
खट्टर ने यहां अपने आवास पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग कल्याणकारी योजना के लाभ पाने के हकदार हैं, उन्हें उनका वाजिब हक मिले। अब कोई भी किसी को उसके अधिकारों से वंचित नहीं कर सकता है।’’
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और समाज के हर तबके के समृद्ध जीवन जीने को सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बना रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार सामाजिक-आर्थिक विकास में सबसे निचले पायदान के लोगों के उत्थान के लिए ‘अंत्योदय दर्शन’ के तहत काम कर रही है।’’
खट्टर ने कहा कि दो नवंबर को करनाल में ‘अंत्योदय सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बधाई दी और कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक साधारण कार्यकर्ता को ऊंचे पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
खट्टर ने कहा कि सैनी के साथ उनका लंबा जुड़ाव रहा है और वे दोनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ के मूलभूत सिद्धांत का पालन करते हुए टीम की तरह मिलजुल काम करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)