हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को गन्ने की कीमत 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया. यह दाम वर्ष 2021-22 पेराई सत्र के लिए घोषित किया गया है जो कि पड़ोसी राज्य पंजाब के 360 रुपये से अधिक है.

गन्ना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़, नौ सितंबर: हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को गन्ने की कीमत 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया. यह दाम वर्ष 2021-22 पेराई सत्र के लिए घोषित किया गया है जो कि पड़ोसी राज्य पंजाब के 360 रुपये से अधिक है. राज्य के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने यहां कहा, ‘‘देश में गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत हरियाणा में उपलब्ध कराई जा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय दृष्टिकोण रखते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने की कीमत बढ़ाकर 362 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है, जो पिछले सत्र की तुलना में 12 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि है.”

दलाल ने कहा कि गन्ने का बढ़ा हुआ भाव न सिर्फ पंजाब के 360 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा है, बल्कि पूरे देश में सबसे ज्यादा दाम बन गया है. मंत्री ने कहा कि नारायणगढ़ की एक चीनी मिल को छोड़कर सभी चीनी मिलों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | हरियाणा सरकार ने करनाल में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि बढ़ायी

दलाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से फसल खरीद कर उनके खातों में सीधा भुगतान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा से ज्यादा किसान हितैषी नीतियां किसी पड़ोसी राज्य में नहीं हैं.

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\