देश की खबरें | किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस न लेकर हरियाणा सरकार ने वादा खिलाफी की: हुड्डा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के विरुद्ध दर्ज सभी मामले वापस नहीं लेकर वादाखिलाफ की है।

चंडीगढ़, 18 नवंबर कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के विरुद्ध दर्ज सभी मामले वापस नहीं लेकर वादाखिलाफ की है।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि यही वजह है कि किसानों ने एक बार सड़कों पर उतरने का फैसला किया है।

हुड्डा ने सोनीपत के गोहाना में कहा, “कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। हरियाणा सरकार बार-बार अपने वादे तोड़ रही है।”

उन्होंने कहा, “सरकार जानबूझकर किसानों को बार-बार सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर सरकार ने आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए तो किसान 24 नवंबर को राज्य में जीटी रोड बंद कर देंगे।

इससे पहले, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि राज्य की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए ज्यादातर मामले वापस ले लिए गए हैं और शेष मामले वापस लेने की प्रक्रिया जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\