देश की खबरें | हरियाणा भाजपा के नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के मुक्तसर जिले में हाल ही में भाजपा विधायक अरूण नारंग पर हुये कथित हमले के विरोध में पड़ोसी हरियाणा में भाजपा ने मंगलवार को राज्य में प्रदर्शन किया, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला जलाया और उनके इस्तीफे की मांग की ।
चंडीगढ़, 30 मार्च पंजाब के मुक्तसर जिले में हाल ही में भाजपा विधायक अरूण नारंग पर हुये कथित हमले के विरोध में पड़ोसी हरियाणा में भाजपा ने मंगलवार को राज्य में प्रदर्शन किया, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला जलाया और उनके इस्तीफे की मांग की ।
पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर से विधायक नारंग की शनिवार को मुक्तसर जिले के मलौट में प्रदर्शनकारी किसानों ने कथित रूप से पिटाई कर दी तथा उनके कपड़े फाड़ दिये थे।
हरियाणा भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की । प्रदेश के झज्जर, फतेहाबाद, पंचकुला एवं यमुनानगर समेत अन्य स्थानों पर भाजपा ने यह प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं ने पंजाब प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर राज्य की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की । इन नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया ।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की । इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की ।
यमुनानगर में भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने घटना को अलोकतांत्रिक करार देते हुये कहा कि निर्वाचित जन प्रतिनिधि पर हमला स्वीकार्य नहीं है ।
पंजाब के कई राजनीतिक दलों ने मुक्तसर जिले की घटना की निंदा की ।
पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर ने भी नारंग पर हुये हमले की निंदा करते हुये राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
पंजाब में भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले चार महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों के रोष का सामना करना पड़ा है । किसान इन कानूनों को वापस लिये जाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी किसानों ने कुछ मौकों पर भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों को बाधित भी किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)