Hangzhou Asian Games 2023: महिला टेबल टेनिस को प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार, थाईलैंड ने 3-2 से दी मात

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को रविवार को यहां एशियाई खेलों के महिला टीम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड ने 3-2 से हराया.

women's table tennis (Photo Credit: X/@AtishAvinash)

हांगझोउ, 24 सितंबर: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को रविवार को यहां एशियाई खेलों के महिला टीम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड ने 3-2 से हराया. भारतीय टीम को अनुभवी मनिका बत्रा के दोनों मुकाबले गंवाने से बड़ा झटका लगा. अयहिका मुखर्जी एक मैच ने एक जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: India Secures First Medal At Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों में भारत ने हासिल किया पहला पदक, महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता रजत पदक

सुतीर्थ मुखर्जी अपना एकमात्र मैच जीतने में सफल रही. स्पर्धा के शुरूआती मुकाबले में थाईलैंड की उरावं परानन ने मनिका को 3-0 (11-7, 11-1, 13-11) से हराया. अयहिका और सुतीर्था ने इसके बाद अपने अपने मैच जीत कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. अयहिका ने सुथासिनी एस. को 4-1 (18-16, 11-7, 13-15, 11-9) ये हराया जबकि सुतीर्था ने खेतखुआं तमोलवान को 3-2 (11-1, 9-11, 3-11, 11-7, 11-7) से शिकस्त दी.

अयहिका हालांकि अपने दूसरे एकल मुकाबले में उरावं परानन की चुनौती से पार पाने में विफल रही. भारतीय खिलाड़ी को 2-3 (12-10, 4-11, 11-5, 4-11 3-11) से हार का सामना करना पड़ा.

टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने का दारोमदार अब मनिका के कंधे पर था पर वह सुथासिनी एस. से मात खा गयी. सुथासिनी ने भारत की शीर्ष खिलाड़ी को 3-1 (12-10, 8-11, 7-11, 6-11) से हराया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\