युद्धविराम को और बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ निरंतर प्रयास कर रहे हैं ताकि और बंधकों तथा कैदियों की रिहाई हो सके, साथ ही इजराइली हवाई और जमीनी हमले बंद रहें।
इजराइली सेना ने कहा कि 10 इजराइली महिलाएं और बच्चे तथा थाईलैंड के चार नागरिकों का एक समूह बुधवार देर रात इजराइल पहुंचा। उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया। हमास ने दो रूसी-इजराइली महिलाओं को भी अलग से रिहा किया।
इस रिहाई के कुछ घंटों के पश्चात इजराइल ने भी फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जिनकी संख्या संघर्ष विराम समझौते के अनुसार 30 होने की उम्मीद है।
मध्यस्थ युद्धविराम को आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार तक किसी नतीजे पर पहुंचने की जी तोड़ कोशिशों में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि युद्धविराम की आगे की शर्तें अधिक कठिन हो सकती हैं क्योंकि हमास द्वारा बंधक बनाए गए अधिकतर महिलाओं और बच्चों की रिहाई हो गई है और हमास की ओर से सैनिकों तथा पुरुषों को रिहा करने के एवज में बड़ी मांगे रखी जा सकती हैं।
गाजा में इजराइली बमबारी और जमीनी अभियान के बाद युद्धविराम को यथासंभव लंबे समय तक जारी रखने का अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है। अब तक हमलों में हजारों फलस्तीनियों की मौत हुई है, बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और मानवीय संकट पैदा हुआ है।
इजराइल ने बंधकों को रिहा किए जाने का स्वागत किया और कहा है कि यदि हमास बंधकों की रिहाई जारी रखता है तो वह युद्धविराम को जारी रखेगा।
हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को दोहराया कि हमास को समाप्त करने का उनका अभियान जारी रहेगा। गाजा पर 16 वर्षों से हमास का शासन है और उसने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। इस हमले के दौरान बरती गई क्रूरता से पूरी दुनिया हैरान रह गई थी।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हमारे बंधकों को रिहा करने के इस चरण के समाप्त होने के बाद क्या इजराइल युद्ध शुरू करेगा, तो मेरा उत्तर है ‘हां’। कोई रास्ता नहीं है हम अंत तक इसे जारी रखेंगे।’’
उन्होंने युद्धविराम को आगे बढ़ाने और बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की क्षेत्र की यात्रा से पहले यह बात कही। ब्लिंकन बुधवार देर रात इजराइल पहुंचे।
ऐसा प्रतीत होता है कि अब तक गाजा पर इजराइली हमले से हमास के शासन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है, जो जटिल वार्ता आयोजित करने, अन्य सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम लागू करने और बंधकों की रिहाई की योजना बनाने की इसकी क्षमता से दिखाई देता है। माना जा रहा है कि येहया सिनवार सहित हमास के अन्य नेता दक्षिण गाजा में चले गए हैं।
उत्तरी गाजा के अधिकतर हिस्से पर इजराइली सैनिकों का कब्जा है और लोग दक्षिण गाजा में चले गए है। ऐसे में दक्षिण में जमीनी कार्रवाई से फलस्तीनी को जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है।
इजराइल के प्रमुख सहयोगी देश अमेरिका ने कहा है कि यदि वह दक्षिण में आक्रमण शुरू करता है तो उसे बेहद सटीक हमले करने होंगे, मतलब इस प्रकार से हमले करने होंगे कि आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।
हमास और अन्य चरमपंथियों ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमला करके 240 लोगों को बंधक बना लिया था।
बुधवार की रिहाई के बाद हमास की ओर से रिहा किए गए इजराइलियों की संख्या 73 हो गई थी । इनके अलावा 24 अन्य बंधकों - थाइलैंड के 23 और फिलीपीन के एक नागरिक को भी रिहा किया गया है। युद्धविराम से पहले हमास ने चार बंधकों को रिहा किया था और इजराइली सेना ने एक को बचा लिया था। दो अन्य गाजा में मृत पाए गए थे।
इजराइल का कहना है कि जमीनी हमले में उसके 77 सैनिक मारे गए हैं। साथ ही उसने बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मारने का दावा किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)