देश की खबरें | यश ढुल और गगन वत्स के अर्धशतक, दिल्ली के स्टंप तक दो विकेट पर 187 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पदार्पण कर रहे गगन वत्स के 66 रन के बाद यश ढुल के नाबाद 57 रन से दिल्ली ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में ओडिशा के खिलाफ दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 187 रन बनाये।

नयी दिल्ली, 17 फरवरी पदार्पण कर रहे गगन वत्स के 66 रन के बाद यश ढुल के नाबाद 57 रन से दिल्ली ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में ओडिशा के खिलाफ दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 187 रन बनाये।

ओडिशा की टीम पहली पारी में 440 रन पर सिमट गयी थी। दिल्ली को इस सत्र के अंतिम मैच में तीन अंक जुटाने के लिए अब भी 254 रन की दरकार है। दिल्ली के लिए यह सत्र काफी खराब रहा है।

मैच में अभी तक दो पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही ठीक रहा है जिसमें बायें हाथ के स्पिनर सुमित माथुर ने 45.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 97 रन देकर चार विकेट झटके और बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज वत्स ने नौ चौकों से 107 गेंद की पारी खेली।

तीसरे पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर प्रिंस चौधरी (19 ओवर में 108 रन देकर कोई विकेट नहीं) लगातार दूसरे दिन असफल रहे जिनके चयन की आलोचना हुई थी।

अनुज रावत ने तेजी से 40 रन जोड़े लेकिन युवा ढुल अपनी नाबाद पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे।

इससे पहले ओडिशा ने चार विकेट पर 314 रन से खेलना शुरू किया। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व आल राउंडर बिप्लब समंत्रे ने संयम से खेलते हुए शतक (110 रन) जड़ा जबकि बीती रात के शतकवीर सुभ्रांशु सेनापति (111 रन) दिन के शुरू में ही आउट हो गये।

बिप्लब और विकेटकीपर आर्शिवाद स्वेन (46 रन) ने छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े जिससे ओडिशा ने पांच विकेट पर 430 रन बना लिये। लेकिन टीम ने अंतिम पांच विकेट महज 10 रन पर ही गंवा दिये।

इंदौर में मध्य प्रदेश ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ यश दूबे (57 रन) के अर्धशतक से स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 92 रन बना लिये। जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 242 रन और मध्य प्रदेश ने 200 रन बनाये।

पुडुचेरी में हिमाचल प्रदेश के पहली पारी में 463 रन के जवाब में पुडुचेरी की टीम आकाश कारगवे (98 रन) के अर्धशतक से स्टंप तक सात विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

देहरादून में जीवनजोत सिंह (139 रन) के शतक और आदित्य तारे (81 रन) के अर्धशतक से पहली पारी में 382 रन बनाने वाली उत्तराखंड ने बड़ौदा को पहली पारी में 180 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 29 रन बना लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\